रांची: शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में आशीर्वाद लेने और मिलने आई हूं.
लालू यादव से मिलने पहुंची विधायक मंजू अग्रवाल, कहा- आशीर्वाद लेने आई हूं - शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल
शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है. इस बार शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंची. विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि नव वर्ष के मौके पर आशीर्वाद लेने आई हूं.
जेल मैनुअल के मुताबिक प्रत्येक शनिवार को लालू प्रसाद से रिम्स में 3 लोग मुलाकात कर सकते हैं. इसी क्रम में शेरघाटी से राजद की विधायक मंजू अग्रवाल पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने के लिए रिम्स पहुंची.
बिहार में राजद को मिला व्यापक जनाधार
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में राजद को व्यापक जनाधार मिला है. तेजस्वी यादव सबसे बड़े नेता के तौर पर सामने आए हैं. बिहार में सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं कभी खत्म नहीं होती हैं.
इसे भी पढे़ं-क्षतिग्रस्त पायी गई मरांग गोमके जयपाल सिंह की प्रतिमा, सीएम ने लिया संज्ञान
राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि नए साल के उपलक्ष्य में वो पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से आशीर्वाद लेने के लिए रिम्स पहुंची हैं. मंजू अग्रवाल शेरघाटी इलाके से पहली बार विधायक चुनी गईं हैं. बिहार की राजनीति में पूछने पर उसने आशा जताई है कि आने वाले समय में राजद बिहार में शासन करेगा.