झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन को विधायक लंबोदर महतो और इंद्रजीत महतो ने दिया समर्थन, कहा-सदन में उठाएंगे मामला - पारा शिक्षकों का सरकार पर वादखिलाफी का आरोप

झारखंड में अपनी मांगों के लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों के समर्थन में आजसू विधायक लंबोदर महतो और और भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो आगे आए हैं. दोनों विधायकों ने धरनास्थल पर जाकर उनकी समस्या सुनी और सदन में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाने का आश्वासन दिया.

पारा शिक्षक
पारा शिक्षक

By

Published : Mar 19, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 9:06 AM IST

रांचीः अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एकत्रित पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा का पांच दिवसीय विधानसभा घेराव का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो और बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो धरना स्थल पर पहुंचे और एकीकृत पारा शिक्षकों की सदन के अंदर आवाज उठाने का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःसदन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे आजसू विधायक लंबोदर महतो, जानें क्या है मुद्दा

करीब 65,000 शिक्षक आंदोलन में चरणबद्ध तरीके से शामिल हुए, जिसमें अंतिम दिन गुमला, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज और बोकारो के पारा शिक्षक शामिल हुए. धरनास्थल पर पहुंचकर आजसू विधायक लंबोदर महतो ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सदन के अंदर उनकी मांगों को निश्चित रूप से उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग हो आंगनबाड़ी सेविका सहायिका या जितने भी अनुबंध कर्मी हैं उनकी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार सदन के अंदर आवाज उठाई जा रही है.सरकार ने जिस तरीके से वादाखिलाफी का काम किया है निश्चित रूप से आवाज को सदन के अंदर बुलंद करने का काम करूंगा.

बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो ने दिया आश्वासन

वही बीजेपी के विधायक इंद्रजीत महतो ने भी पारा शिक्षकों को धरनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर इनकी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने का काम करेंगे और निश्चित रूप से इन लोगों के अधिकार को दिलाने का काम किया जाएगा.

अंतिम दिन पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों पारा शिक्षकों ने विधानसभा के समक्ष पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एकत्रित पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य मोहन मंडल ने मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की सभाओं में मुख्यमंत्री बराबर यह कहा करते थे कि पारा शिक्षकों की मांगों पर सरकार बनते ही पूरा करेगी लेकिन आज 14 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार का उदासीन रवैया है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details