रांचीः उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीत गई है और महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो 21 हजार से अधिक वोटों से हार गए हैं. आजसू उम्मीदवार की जीत के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं दिया है. कांग्रेस के सीट गंवाने पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ इरफान ने कहा कि यह चिंतन करने का वक्त है. वहीं, बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बन रहा है.
Ramgarh By-election: कांग्रेस की हार पर बोले विधायक इरफान अंसारी, कहा- अल्पसंख्यकों ने नहीं दिया वोट, सीपी सिंह ने कहा- कांग्रेस मुक्त हो रहा भारत - Ranchi news
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत हो गई है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं दिया है. वहीं, बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बन रहा है.
इरफान अंसारी ने कहा कि एक ओर हमारे नेता भारत जोड़ो यात्रा कर देश को जोड़ने में लगे हैं तो झारखंड कांग्रेस में बिखराव हो रहा है. यही वजह है कि उपचुनाव में हमारी पराजय हुई है. वहीं बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की हालत खराब है. अब देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है.
सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा की जनता ने नकार दिया है. जनता यह समझती है कि वर्तमान हेमंत सोरेन की गठबंधन वाली सरकार जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है. इसलिए रामगढ़ की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम का असर 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा.
झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि हमेशा सही मुद्दा उठाते रहे हैं. जनता ने जिस तरह से महागठबंधन के प्रत्याशी को नकारा है, उससे सबक सिखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम जनता की मुद्दों को उठाते रहेंगे. बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 3.15 बजे तक 9 राउंड की मतगणना के बाद आजसू पार्टी के उम्मीदवार सुनीता चौधरी को 104442 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को आठवें राउंड तक 82482 वोट मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय कुमार पुटुस को 2712 वोट, रामावतार महतो को 2423 मत, अजित कुमार को 1906 वोट, रंजीत महतो को 1611 मत, संतोष महतो 1584, महिपाल महतो को 1189 और सहदेव महतो को 1112 वोट मिले हैं.