झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैश कांड में फंसे विधायक विधानसभा विशेष सत्र में इस स्थिति में ही ले पाएंगे भाग, इरफान बोले-सीएम समझें, अपना कौन, पराया कौन - special session assembly

हावड़ा कैश कांड में फंसे झारखंड के तीन विधायक विधानसभा विशेष सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे. हालांकि विधानसभा विशेष सत्र में भाग लेने के लिए उनके पास एक ऑप्शन है जिसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं. कैश कांड में फंसे कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने बयान जारी कर इस पर मलाल व्यक्त किया है. उन्होंने सीएम के लिए इशारों में कुछ संदेश दिया है कहा कि सीएम समझें कि उनका अपना कौन है.

mla-irfan-ansari-option-to-participate-special-session-assembly-jamtara-mla-regret-expressed
कैशकांड में फंसे विधायकों ने जारी किया बयान

By

Published : Sep 4, 2022, 8:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 9:03 PM IST

जामताड़ा: शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर सोमवार को बुलाए गए झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक भाग नहीं ले पाएंगे, जिसका तीनों विधायकों को मलाल है. विधायक इरफान अंसारी ने विशेष सत्र में भाग नहीं लेने पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही सीएम हेमंत सोरेन के साथ एकजुटता व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें-रायपुर गए झारखंड के विधायक रांची लौटे, रिमझिम के बीच विधायक सर्किट हाउस पहुंचे


झारखंड हेमंत सरकार में सियासी संकट उथल-पुथल को लेकर 5 सितंबर को विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र में झारखंड विधानसभा में हेमंत सरकार विश्वास मत हासिल करेंगे. लेकिन विधानसभा के विशेष सत्र में झारखंड कांग्रेस के निलंबित तीन विधायकों शामिल नहीं हो पाएंगे. प. बंगाल कैश कांड में फंसे विधायक जमानत की शर्त के अनुसार कोलकाता में हैं. इससे वे रांची में विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.

विधानसभा विशेष सत्र पर इरफान अंसारी का बयान

कोलकाता हाई कोर्ट ने लगाई थी जमानत के लिए शर्तः दरअसल कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों को कोलकाता हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. लेकिन जमानत के लिए हाई कोर्ट ने 3 महीने तक कोलकाता में ही रहने की शर्त लगाई है. इससे कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार ये विधायक अभी 3 महीने झारखंड नहीं आ पाएंगे.

ऐसे ले सकते हैं सदन की कार्यवाही में भागः इसके लिए उन्हें विशेष कोर्ट से अनुमति लेनी होगी. इसी के चलते आनन फानन में बुलाए गए झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में ये तीनों विधायक भाग नहीं ले पा रहे हैं. इसका कैश कांड में फंसे कांग्रेस के निलंबित तीनों विधायकों को मलाल है. विधायकों ने इसका दुख व्यक्त किया है.

हेमंत सोरेन के साथ जताई एकजुटताःविधायक इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है. इसको लेकर उन्होंने एक बयान जारी किया है. इसमें कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रहे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विशेष सत्र में भाग नहीं लेने को लेकर तीनों विधायकों को मलाल है. विधायक इरफान अंसारी ने इसके लिए दुख व्यक्त किया है.

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वह वकील के माध्यम से प्रयास करेंगे कि किसी तरह विशेष सत्र में भाग लें, भाग नहीं ले पाने पर उन्हें काफी तकलीफ होगी. विधायक इरफान अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि हेमंत सोरेन के साथ तीनों विधायक खड़े हैं और सरकार का कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. विधायक इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन से कहा है कि वे पहचानें कि उनका असली कौन है और नकली कौन.

यह है पूरा मामलाः बता दें कि हावड़ा पुलिस ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी समेत तीन विधायकों को बडे़ पैमाने पर कैश के साथ गिरफ्तार किया था. आरोप लगा था कि झारखंड सरकार को गिराने के लिए खरीद फरोख्त की तैयारी थी. इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी कर रही है. तीनों विधायकों को कोलकाता हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है, लेकिन कोलकाता न छोड़ने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Sep 4, 2022, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details