रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने दूसरे प्रत्याशी के रूप में शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद से ही कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी के तेवर तल्ख हो गए हैं और वो नाराज नजर आ रहे हैं.
इरफान अंसारी के तेवर तल्ख
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया गया है, जिससे विधायक इरफान अंसारी के तेवर तल्ख हो गए हैं. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आरपीएन सिंह ने उम्मीदवार बनाया है. सारा खेल उन्हीं की ओर से खेला जा रहा है. राहुल गांधी ने प्रत्याशी नहीं बनाया है. अब आरपीएन सिंह ही शहजादा अनवर को जीता कर दिखाएं.