झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे विधायक लोबिन, कहा- आदिवासी संस्कृति धीरे-धीरे हो रही है समाप्त - लोबिन हेंब्रम आदिवासी वेशभूषा में दिखे

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है. मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन कई रंग देखने को मिला. विधायक लोबिन हेंब्रम आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे. इस वेशभूषा पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज आदिवासी संस्कृति धीरे-धीरे समाप्त हो रही है, इस पहचान को बचाए रखने की जरूरत है.

MLA Hembram arrives in Assembly in tribal costumes in ranchi
विधायक लोबिन हेंब्रम

By

Published : Mar 2, 2021, 12:42 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे. उनकी इस वेशभूषा को देख सभी ने आश्चर्य किया. उनसे बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि आदिवासी वेशभूषा में विधानसभा इसलिए पहुंचे हैं, क्योंकि आज आदिवासी रीति-रिवाज और उनकी संस्कृति धीरे-धीरे समाप्त होते जा रही है, ऐसे में अन्य विधायकों को भी झारखंड की संस्कृति वेशभूषा के रक्षा को लेकर आगे आने की जरूरत है, इसी उद्देश्य के साथ आज आदिवासी वेशभूषा धारण विधानसभा पहुंचे हैं.

लोबिन हेंब्रम का बयान

इसे भी पढ़ें- बजट सत्रः बीजेपी के जोरदार हंगामे के बीच प्रश्नकाल चलाने की कोशिश, कार्यस्थगन प्रस्ताव को स्पीकर ने ठुकराया


सदन चलने तक आदिवासी वेशभूषा में दिखेंगे लोबिन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी संस्कृति खतरे में है. झारखंड में हेमंत सरकार और आदिवासी की सरकार आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है. जबकि पूर्ववर्ती बीजेपी की सरकार ने आदिवासियों की संस्कृति जल, जंगल, जमीन की संस्कृति और वेशभूषा छीनने की कोशिश की. उसी संस्कृति को बचाने को लेकर एक उदाहरण स्वरूप आज विधानसभा पहुंचे हैं, ताकि विधानसभा में पहुंचने वाले आदिवासी विधायक आदिवासी वेशभूषा के साथ विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि जब तक सदन चलेगा, तब तक वह आदिवासी वेशभूषा के साथ ही विधानसभा में पहुंचेंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details