झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दीपिका पांडे ने विधानसभा प्रोसीडिंग के वीडियो में छेड़छाड़ का लगाया आरोप, विधानसभा अध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस पार्टी की महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें विधानसभा की कार्यवाही के वीडियो क्लिप में छेड़छाड़ करने की बात कहीं है. विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनके वक्तव्य का वीडियो क्लिप गायब करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए.

रांची
महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह

By

Published : Mar 23, 2021, 9:02 PM IST

रांचीः कांग्रेस पार्टी की महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें विधानसभा की कार्यवाही के वीडियो क्लिप में छेड़छाड़ करने की बात कही है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें.

विधानसभा अध्यक्ष को लिखी पत्र

यह भी पढ़ेंःराजधानी में 'फेक सीआईडी' एक्टिव, चेकिंग के नाम पर उड़ा रहे गहने, निशाने पर महिलाएं

दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि 18 मार्च को विपक्ष की ओर से पेश किए गए कटौती प्रस्ताव के विरोध और सरकार के पक्ष में वक्तव्य दिया था. वक्तव्य का वीडियो झारखंड विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर नहीं है. काफी खोजबीन करने के बावजूद यूट्यूब चैनल पर वीडियो दिखाई नहीं दे रहा है.

विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उनके वक्तव्य का वीडियो क्लिप गायब करने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए जांच कराने के साथ साथ दोषियों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने वीडियो क्लिप उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश देने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details