रांची:कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को AICC का राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड की सह प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कांग्रेस भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस मौके पर सभी ने दीपिका पांडेय सिंह को बधाई दी.
ये भी पढ़ें- विधायक दीपिका पांडेय सिंह को बनाया गया उत्तराखंड कांग्रेस का सह प्रभारी, पार्टी आलाकमान को दिया धन्यवाद
आने वाले समय में संगठन मजबूत होगा
दीपिका पांडेय सिंह ने नई जिम्मेवारी मिलने के बाद आने वाले समय में संगठन को और मजबूत होने की उम्मीद जताई है. इस मौके पर दीपिका पांडेय ने स्पष्ट किया कि उन्हें अब तक जो भी जिम्मेदारी मिली हैं उस पर बेहतर काम करने का प्रयास करती आयी हैं और जिस तरह से केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है उसे भी वे बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगी.