झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की दीपिका का कांग्रेस में बढ़ा कद, कांग्रेस भवन में दिखा बदला-बदला नजारा - Congratulation ceremony at Congress Bhawan, Ranchi

महगामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह को कांग्रेस संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें AICC का राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड का सह प्रभारी निुयक्त किए जाने पर सोमवार को कांग्रेस भवन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस के कई वरीय नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी.

Congratulations to Deepika Pandey
दीपिका पांडेय का अभिनंदन

By

Published : Jun 7, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 9:20 PM IST

रांची:कांग्रेस की महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को AICC का राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड की सह प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कांग्रेस भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस मौके पर सभी ने दीपिका पांडेय सिंह को बधाई दी.

ये भी पढ़ें- विधायक दीपिका पांडेय सिंह को बनाया गया उत्तराखंड कांग्रेस का सह प्रभारी, पार्टी आलाकमान को दिया धन्यवाद

आने वाले समय में संगठन मजबूत होगा

दीपिका पांडेय सिंह ने नई जिम्मेवारी मिलने के बाद आने वाले समय में संगठन को और मजबूत होने की उम्मीद जताई है. इस मौके पर दीपिका पांडेय ने स्पष्ट किया कि उन्हें अब तक जो भी जिम्मेदारी मिली हैं उस पर बेहतर काम करने का प्रयास करती आयी हैं और जिस तरह से केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है उसे भी वे बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगी.

कांग्रेस का दरवाजा युवाओं के लिए खुला

कांग्रेस संगठन में बढ़ा विधायक दीपिका सिंह का कद

अभिनंदन समारोह में रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते आए हैं कि कांग्रेस पार्टी का दरवाजा युवाओं के लिए हमेशा खुला हुआ है. उन्होंने कहा कि यह रांची और झारखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान की बात है कि एक कार्यकर्ता को केंद्रीय नेतृत्व में बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ऐसे में झारखंड के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. और यह भी साफ हो गया है कि झारखंड के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व में भी जगह है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी दी बधाई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दीपिका पांडे को बधाई दी. उन्होंने कहा जो जिम्मेवारी उन्हें मिली है वे उस पर बेहतर काम करें. अगर सभी अपनी जिम्मेवारी बेहतर तरीके से निभाएंगे तो उम्मीद है कि उत्तराखंड में आने वाला समय कांग्रेस का होगा.

Last Updated : Jun 7, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details