रांची:आगामी असम विधानसभा चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी में सदस्य बनाने पर महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी समेत महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के प्रति आभार व्यक्त किया है. विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
असम विधानसभा चुनाव में विधायक दीपिका पांडे को मिली अहम जिम्मेदारी, सोनियां गांधी को दिया धन्यवाद - सोनियां गांधी को दिया धन्यवाद
असम में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. असम चुनाव के लिए कांग्रेस ने महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है. इसे लेकर विधायक ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: हंगामे की भेंट चढ़ा दूसरा दिन, जानिए सदन में क्या कुछ हुआ
विधायक ने कहा कि असम विधानसभा चुनाव में वह अपने कार्य का निर्वाहन पारदर्शिता और निष्ठा के साथ करेंगी, ताकि असम में कांग्रेस पार्टी को बेहतर रिजल्ट मिल सके.
इस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी राज चव्हाण हैं, जबकि कमलेश्वर पटेल सदस्य हैं. दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि दोनों का पूर्ण सहयोग कर पार्टी की जीत के लिए पूरी मेहनत के साथ एक सच्चे कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे.