रांची:झारखंड की हेमंत सरकार के 1 साल पूरे होने पर जिस तरह से जश्न मनाया गया. इसे लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को बीजेपी विधायक और पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अपने कार्यकाल और हेमंत सरकार के एक साल के कार्यों की तुलना करते हुए अपनी बातों को रखा है.
सरकार पर कसा तंज
पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बीजेपी स्टेट हेड क्वॉर्टर में सरकार की ओर से जारी किए गए होर्डिंग पोस्टर के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पोस्टर में लिखा है, अबुआ राज का साल एक, कार्य अनेक. लेकिन सच्चाई यह है कि अबुआ राज का साल एक, लेकिन नहीं हुआ कार्य एक. सीपी सिंह ने सरकार के अन्य नारों पर भी तंज कसते हुए कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर एक साल में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में 3 फेज के लिए पेयजल का काम शुरू किया गया था, जिसके तहत 14 पानी टावर बन रहे हैं. उसी में एक फेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री की ओर से किया गया है. वहीं शहर के विकास के लिए सरकार की ओर से कोई नई योजना नहीं लाई गई है.
पैसों का रोना रोती है सरकार
सीपी सिंह ने कहा कि जब वह नगर विकास मंत्री थे, तो शहर के विकास के लिए तीन गुना बजटीय प्रावधान किया गया था. बजट की लगभग 95% राशि भी खर्च की गई थी. लेकिन वर्तमान सरकार सिर्फ पैसों का रोना रोती रही है और कोई काम नहीं किया है. शहर की मेयर लगातार फंड की मांग कर रही हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
फंड के लिए गुहार
सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में जितने भी नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत हैं, उन्हें बीजेपी की सरकार में प्रत्येक वर्ष फंड दिए जाते थे. ताकि विकास का कार्य हो सके. लेकिन अब नगर निगम की ओर से फंड के लिए लगातार गुहार लगायी जा रही है. अपने कार्यकाल की तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि हमने राजधानी रांची में 40,000 एलईडी लाइट लगाए थे. लेकिन इस सरकार में कुछ नहीं हो रहा है. वहीं वर्ल्ड बैंक के तहत मिली राशि से धनबाद में सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. लेकिन उसे भी 8 महीने तक बंद करा दिया गया, जब सरकार को जानकारी मिली कि काम नहीं होने पर पैसे वापस करने होंगे, तब फिर से काम शुरू किया गया है.