झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग पर जमकर बरसे विधायक बिरंची नारायण, राज्य सरकार पर साधा निशाना - मॉब लिंचिंग पर बिरंची नारायण की प्रतिक्रिया

रांची में हुई मॉब लिचिंग की घटना और यशवंत सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने पर बिरंची नारायण ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना लगातार हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

biranchi-narayan-reaction-on-mob-lynching-in-ranchi
बिरंची नारायण

By

Published : Mar 15, 2021, 3:29 PM IST

रांची: राज्य में मॉब लिचिंग की घटना पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. हाल ही में ओरमांझी में सचिन नाम के शख्स की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रांची के ही अनगड़ा थाना इलाके में एक युवक फिर से भीड़ का शिकार बना.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची पुलिस को मिली सफलता, 1.46 करोड़, 3 किलो सोना, 56 किलो चांदी के साथ लुटेरों को दबोचा

ग्रामीणों ने टायर चोरी करने का आरोप लगाते हुए युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की है. विधानसभा में विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की घटना लगातार हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने इस घटना में शामिल दोषियों पर कारवाई करने की मांग की है.

यशवंत सिन्हा पर बिरंची नारायण की टिप्पणी
यशवंत सिन्हा का टीएमसी में जाने की आलोचना करते हुए विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे कि टीएमसी के साथ वे लंबे समय तक रहें. ऐसा ना हो कि बंगाल चुनाव में हार के बाद वो ममता दीदी का भी साथ छोड़ दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें क्या कुछ नहीं दिया विदेश मंत्री से लेकर देश के वित्त मंत्री तक वो बनाए गए, इसके बावजूद वो बीजेपी के नहीं हुए. जीवन के अंतिम समय में ऐसा आचरण करना शोभा नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details