रांची:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने राज्य के मुख्यमंत्री से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन युक्त 10-10 बेड उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पत्र लिखा है, ताकि रांची जिले के प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड मरीजों के लिए व्यवस्था की जा सके.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ
नहीं मिल रहे बेड
बंधु तिर्की ने पत्र में कहा है कि राज्य की राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के कारण स्थिति भयावह हो गई है. सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास करने के बावजूद संक्रमित मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए देशभर के प्रवासी मजदूर वापस लौट रहें हैं. जिससे संभावना है कि हमारा गांव भी सुरक्षित नहीं बचेगा. उन्होंने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा है कि प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन युक्त 10-10 बेड लगाए जाएं, जिससे आने वाली समस्या से निपटने के साथ-साथ रांची के अस्पतालों का बोझ कम करने में मदद मिल सकेगी.
ग्रामीण क्षेत्र के लिए जताई चिंता
दरअसल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में भयावह स्थिति बनी हुई है. बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रवासी श्रमिक लगातार अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में पिछले साल कोरोना काल की तरह अगर प्रवासी श्रमिकों की झारखंड में वापसी होती है तो, जो ग्रामीण क्षेत्र कोरोना वायरस संक्रमण से बचे हुए हैं, वहां भी संक्रमण का खतरा बढ़ेगा और उन इलाकों में भी कोविड-19 मरीज बढे़ंगें, जिनके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है.