रांची: मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों, प्राचार्य और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 2 वर्ष के सेवा विस्तार ना दिए जाने का आग्रह किया है.
सेवा विस्तार देने का निर्णय
विधायक बंधु तिर्की ने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, प्राचार्य और शिक्षकेतर कर्मचारियों, जो 31 दिसंबर 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इन्हें 2 वर्ष का सेवा विस्तार देने का निर्णय लिया है और इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाएगा. विश्वविद्यालय के इस निर्णय का कई छात्र संगठनों, प्रतिनिधियों की ओर से विरोध भी किया गया है.
बेरोजगार युवकों के लिए अहितकर
विधायक बंधु तिर्की ने अपने पत्र में कहा है कि वह व्यक्तिगत तौर पर ऐसे निर्णय को अव्यावहारिक मानते है और यह राज्य के बेरोजगार युवकों के लिए अहितकर है. पूरे देश में जब बेरोजगारी का आंकड़ा निम्नतम स्तर पर पहुंच चुका है, राज्य के बेरोजगार नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में राज्य के बेरोजगारों को अवसर से वंचित करना न्यायोचित नहीं होगा. ऐसे में आगे चलकर राज्य के अन्य विश्वविद्यालय भी इस प्रकार के निर्णय लेंगे और हजारों रिक्तियां 2 वर्ष के लिए ब्लॉक हो जाएगी.