रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की ने शनिवार को कृषि मंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से त्रस्त किसानों को जल्द राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन से सब्जी उत्पादक, दूध उत्पादक, मुर्गी पालक, कृषकों को काफी नुकसान हुआ है. अन्य राज्यों के लिए सब्जी का उठाव नहीं होने से स्थानीय बाजार में सब्जियों का मूल्य गिर गया है. ऐसे में उन्हें राहत उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने कहा जिस तरह से सब्जियों के मूल्य में गिरावट आई है. उसी तरह दूध की मांग कम होने के कारण दूध का उठाव डेयरी उद्योग द्वारा नहीं किए जाने से किसानों का दूध नष्ट हो रहा है. मुर्गी पालन में लगे किसानों को चूजा दूसरे राज्य से नहीं मिलने के कारण काफी संकटों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मछली पालकों को बाजार नहीं मिलने के कारण आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है. उन्होंने मांग की है कि सब्जी उत्पादक किसानों को कम से कम 5000 प्रति एकड़ 3 महीने की सहायता राशि, चिन्हित गौ पालक को अच्छी नस्ल वाली गाय के दो हजार प्रति गाय प्रति महीने 3 महीने की सहायता राशि दी जाए.
विधायक बंधु तिर्की ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, किसानों को सहायता राशि देने की उठाई मांग - MLA Bandhu Tirkey wrote a letter to Jharkhand Agriculture Minister Badal Patralekh
रांची में मांडर विधायक बंधु तिर्की ने शनिवार को झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को एक पत्र लिखा है. पत्र लिखकर विधायक ने लॉकडाउन, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से त्रस्त किसानों को जल्द राहत उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो को पुलिस ने लिया रिमांड पर, जमीन हड़पने और रंगदारी का है मामला
उसी तरह मुर्गी पालकों को 5000 प्रति महीने 3 महीने तक सहायता राशि, मछली पालकों को 5000 प्रति महीने 3 महीने तक सहायता राशि, कमर्शियल शूकर पालक को 5000 प्रति महीने 3 महीने की सहायता राशि दी जाए. साथ ही मछली, दूध ,सब्जी ट्रांसपोर्ट उत्पादक के घर से बाजार तक चेन कूलिंग वैन की व्यवस्था करने, डेयरी उद्योग के लिए दूध पाउडर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की मांग की है. साथ ही आने वाले खरीफ मौसम में जून के प्रथम सप्ताह तक धान, मकई, अरहर जैसे फसलों के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.