रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की ने किसानों की ओर से उत्पादक दूध का संग्रहण नहीं करने के निर्णय को रद्द करने की मांग की है. विधायक ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में उत्पादित दूध के लिए बाजार मिल सके और उनके सामने भुखमरी की स्थिति न आए.
दूध उत्पादक किसानों के सामने भुखमरी की समस्या, विधायक बंधु तिर्की ने CM को समाधान के लिए लिखा पत्र
कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन है. ऐसे में रांची के ग्रामीण इलाकों में दूध उत्पादन तो हो रहा है, लेकिन उसके लिए बाजार नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर किसनों के सामने भुखमरी की स्थिति न हो इसलिए विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को समस्या के निदान के लिए पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल नहीं लें फीस, शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रबंधकों से की अपील
पत्र के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि ग्रामीण इलाकों में मदर डेयरी का दूध संग्रहण जेएमएफ द्वारा कुछ दिनों से बंद कर दिया गया है. जिससे किसानों को उत्पादित दूध का बाजार नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसी विकट स्थिति में मदर डेयर के प्रबंधन के कलेक्शन बंद कर दिए जाने से गांव के दूध उत्पादक किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राज्य में सुधा दूध का आयात बिहार राज्य किया जा रहा है. झारखंड में व्यवसाय करने वाले को दूध झारखंड के किसानों से ही खरीदना तय करना चाहिए.