आदिवासियों को मिल सकता है सरना धर्म कोड की सौगात, बंधु तिर्की ने कहा- मुख्यमंत्री से मिला है आश्वासन - विधायक बंधु तिर्की
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में सरना धर्म कोड लागू होने की संभावना बढ़ गई है. मुख्यमंत्री ने इस बाबत उन्हें आश्वासन दिया है. झारखंड सरकार जल्द ही प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजेगी.
![आदिवासियों को मिल सकता है सरना धर्म कोड की सौगात, बंधु तिर्की ने कहा- मुख्यमंत्री से मिला है आश्वासन MLA Bandhu Tirkey](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6306416-thumbnail-3x2-bandhu.jpg)
MLA Bandhu Tirkey
रांची: झारखंड के आदिवासी लगातार सरना धर्म कोड की मांग को लेकर मुखर होकर सड़कों पर उतरते नजर आए हैं. सड़क से लेकर सदन तक आदिवासियों की इस प्रमुख मांगों पर आवाज उठती रही है, तो कई सामाजिक संगठन के द्वारा भी सरनाा धर्म कोड की मांग की जाती रही है. मंडार विधायक विधानसभा के बंधु तिर्की ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हुई है उनसे सकारात्मक आश्वासन मिला है.
विधायक बंधु तिर्की
Last Updated : Mar 5, 2020, 7:35 PM IST