रांची: ईटकी स्थित टीबी सेंटोरियम में शुक्रवार को निर्माणाधीन कोविड वार्ड का निरीक्षण मांडर विधायक बंधु तिर्की ने किया. आरोग्यशाला के कोविड वार्ड, इंटर वार्ड, अपर सी, लोअर सी वार्ड, मुर्दा घर समेत कई जगह चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया.
रांची के टीबी सेंटोरियम में कोविड वार्ड के निर्माण में देरी, निरीक्षण के दौरान विधायक बंधु तिर्की ने लगाई फटकार - construction of covid ward in ranchi
रांची के टीबी सेंटोरियम में निर्माणाधीन कोविड वार्ड का मांडर विधायक बंधु तिर्की ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव सिंह को निर्माण कार्य में देरी पर फटकार लगाई.
इसे भी पढ़ें-मेयर ने नगर आयुक्त पर लगाया आरोप, कहा- 'चलो करें कोरोना को डाउन, रांची बनेगा नंबर वन टाउन' पूरी तरह फ्लॉप
निरीक्षण के दौरान फटकार
मौके पर कोविड वार्ड निर्माण कार्य में विलंब किए जाने पर विधायक बंधु तिर्की ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव सिंह को निर्माण कार्य में विलंब किए जाने पर फटकार लगाई. साथ ही कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए टीबी सेंटोरियम में कोविड वार्ड का निर्माण मुख्यमंत्री का एक सपना है. इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.आरोग्यशाला के अधीक्षक डॉ रंजीत प्रसाद से भी नाराजगी जताई. विधायक बंधु तिर्की ने दो घंटे तक आरोग्यशाला घूम-घूमकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.