रांचीःमांडर विधायक बंधु तिर्की की ओर से राज्य में हो रहे जमीन की लूट के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जाती रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने चिन्हों, नगड़ी, नामकुम अंचल के अंचलाधिकारी पर गलत तरीके से रैयती जमीन की जमाबंदी और अवैध खरीद बिक्री में संलिप्तता का आरोप लगाया है और उन्होंने कहा कि इन अंचल अधिकारियों को निलंबित कर देना चाहिए.
इसे भी पढे़ं: लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में शुक्रवार को सुनवाई, सीबीआई ने की थी शिकायत
अंचलाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग
विधायक बंधु तिर्की ने जिले के चिन्हों, नगड़ी, नामकुम अंचल के अंचलाधिकारी की ओर से गैरमौजरूआ और रैयती जमीन का फर्जी तरीके से जमाबंदी और अवैध तरीके से खरीद बिक्री के मामले को लेकर राज्य सरकार से जल्द से जल्द उन अंचलाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में अंधाधुंध जमीन लूट के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जाता रहा है. ऐसे में जमीन लूट के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तो एक बार फिर सड़क से सदन तक आवाज उठाएंगे.