झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक बंधु तिर्की ने अधिवक्ताओ की नियुक्ति पर उठाए सवाल, पूर्व की रघुवर सरकार को ठहराया दोषी

कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड हाई कोर्ट में विभिन्न संस्थाओं में बने अधिवक्ताओं की नियुक्ति पर सवाल उठाए. उन्होंने इस संबंध में पूर्व की रघुवर सरकार को आड़े हाथों लिया.

बजट सत्र
बजट सत्र

By

Published : Mar 19, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:13 PM IST

रांचीः विधानसभा बजट सत्र के 14 वें दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दल के नेता जनता से जुड़े कई मुद्दों को सदन के अंदर आवाज उठाने का काम किया. कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड हाई कोर्ट में विभिन्न संस्थाओं में बने अधिवक्ताओं को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट में कई ऐसे अधिवक्ता हैं जो विभिन्न सरकारी संस्थान में एक ही अधिवक्ता बने हुए हैं और यह पूर्ववर्ती सरकार के समय में गलत तरीके से हुआ है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःधनबादः चार साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, 16 के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड हाई कोर्ट के सरकार के पक्ष में विभिन्न संस्थान में अधिवक्ताओं पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गलत तरीके से उनकी नियुक्ति की गई है जबकि उस पद में रहने के लिए किसी भी अधिवक्ता को 7 साल का एक्सपीरियंस होने की आवश्यकता है लेकिन जिन अधिवक्ता का 1 साल भी पूरा नहीं होगा वैसे अधिवक्ता ऑटोनॉमस की विभिन्न संस्था में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बेचते दो महिलाएं भी चढ़ीं पुलिस के हत्थे

ऐसे में कई काबिल अधिवक्ता है जिनकी हकमारी हो रही है उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एके सिंह सरकार कई विभिन्न संस्थाओं पर बने हुए हैं उन पर जांच होनी चाहिए.

वही सदन के बाहर बंधु तिर्की पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री द्वारा सदन के अंदर जो जवाब आया उस में कहां अवैध करार दिया गया है, अगर गलत तरीके से कोई बना हुआ है अब तो सरकार उनकी है अगर गलत है तो जांच करा लीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा यह सरकार अपने वादे पर अपने घोषणाओं पर खुद ही झूठी करार हो रही है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details