रांची: जिले के मांडर विधायक बंधु तिर्की लापुंग प्रखंड के सरना टोली के पास नहर के तलहटी में हुए छेद को देखने पहुंचे. इसके बाद लतरातू डैम का भी जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान काम में कमी पाए जाने पर उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
किसानों की लाइफ लाइन
विधायक बंधु तिर्की ने कहा की लतरातू डैम से बनी नहर इस इलाके के 'किसानों की लाइफ लाइन' है. इस नहर के मरम्मती का काम पूर्व की भाजपा सरकार में हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपए का बंदरबांट हो गया और अभी हालत यह है कि जहां तहां इस पक्की नहर में छेद हो गया है, जिसके कारण नहर से पानी का रिसाव हो रहा है.
जांच कराने की आवश्यकता
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि अभी डैम के चैनल का गेट भी खराब है, जिससे फिजूल पानी खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती के सरकार में मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं, उसकी जांच कराने की आवश्यकता है, साथ ही जिस एजेंसी ने काम किया है, उसकी भी जांच होनी चाहिए और पेनाल्टी के तौर पर उस एजेंसी को पूरे नहर की रिपेयरिंग करनी चाहिए.