झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

MLA बंधु तिर्की ने डैम को लेकर BJP पर साधा निशाना, किसानों के लिए मानी जाती है लाईफ लाइन - रांची में विधायक बंधु तिर्की ने लतरातू डैम का निरीक्षण किया

रांची के मांडर से विधायक बंधु तिर्की ने शुक्रवार को लतरातू डैम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार की ओर से डैम बनाने में करवाई गई खामियों को बताया.

MLA बंधु तिर्की
MLA बंधु तिर्की

By

Published : Dec 11, 2020, 8:27 PM IST

रांची: जिले के मांडर विधायक बंधु तिर्की लापुंग प्रखंड के सरना टोली के पास नहर के तलहटी में हुए छेद को देखने पहुंचे. इसके बाद लतरातू डैम का भी जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान काम में कमी पाए जाने पर उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

किसानों की लाइफ लाइन

विधायक बंधु तिर्की ने कहा की लतरातू डैम से बनी नहर इस इलाके के 'किसानों की लाइफ लाइन' है. इस नहर के मरम्मती का काम पूर्व की भाजपा सरकार में हुआ है, जिसमें करोड़ों रुपए का बंदरबांट हो गया और अभी हालत यह है कि जहां तहां इस पक्की नहर में छेद हो गया है, जिसके कारण नहर से पानी का रिसाव हो रहा है.

जांच कराने की आवश्यकता

विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि अभी डैम के चैनल का गेट भी खराब है, जिससे फिजूल पानी खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती के सरकार में मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं, उसकी जांच कराने की आवश्यकता है, साथ ही जिस एजेंसी ने काम किया है, उसकी भी जांच होनी चाहिए और पेनाल्टी के तौर पर उस एजेंसी को पूरे नहर की रिपेयरिंग करनी चाहिए.

पढ़ेंःपीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

बेवजह पानी की बर्बादी

विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जल संसाधन विभाग के सचिव से मिलकर लिकेज की जल्द ही मरम्मती कराई जाएगी. लतरातू डैम में जो गेट है वो वर्षों से खराब है, जिसके कारण बेवजह पानी की बर्बादी हो रही है. इसमें विभागीय अधिकारियों की भी गलती है.

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर लापुंग विडियो रोहित सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुदामा महली, संतोष तिर्की, सुधीर मिंज, सहित कई लोग मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details