रांची: बेड़ो प्रखंड मुख्यालय को शिक्षा का हब बनाने को लेकर विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को सार्थक पहल की. इस दौरान उन्होंने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बैठक की, साथ ही पुराने प्रबंधन समिति को भंग कर नई 19 सदस्यीय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया.
बच्चों का पठन पाठन दुरुस्त
विधायक ने विद्यालय में सह शिक्षा की व्यवस्था होने के कारण समिति में एक सीनियर महिला शिक्षिका को भी रखा है. नई प्रबंध समिति में अन्य सदस्यों के अतिरिक्त एक स्थानीय शिक्षाविद और एक सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है. बैठक में जर्जर स्कूल के भवन पर भी चर्चा की गई. भवनों की स्थिति को देखते हुए इसे हटाये जाने का प्रस्ताव लाया गया. बैठक के दौरान मानदेय पर स्कूल के लिए रात्रि प्रहरी और झाडूकस रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने नई समिति में प्रखंड के सामान्य वर्ग, एसटी, एससी और अल्पसंख्यक को जिम्मेदारी सौंपी, ताकि बच्चों का पठन पाठन दुरुस्त किया जा सके.