झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक, बेड़ो को एजुकेशन हब बनाने पर हुई चर्चा

रांची के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय को शिक्षा का हब बनाना है. इसे लेकर विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बैठक की.

विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक
MLA Bandhu Tirkey held meeting in Ranchi

By

Published : Nov 3, 2020, 9:25 PM IST

रांची: बेड़ो प्रखंड मुख्यालय को शिक्षा का हब बनाने को लेकर विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को सार्थक पहल की. इस दौरान उन्होंने एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बैठक की, साथ ही पुराने प्रबंधन समिति को भंग कर नई 19 सदस्यीय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया.

विधायक बंधू तिर्की का बयान

बच्चों का पठन पाठन दुरुस्त

विधायक ने विद्यालय में सह शिक्षा की व्यवस्था होने के कारण समिति में एक सीनियर महिला शिक्षिका को भी रखा है. नई प्रबंध समिति में अन्य सदस्यों के अतिरिक्त एक स्थानीय शिक्षाविद और एक सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल किया गया है. बैठक में जर्जर स्कूल के भवन पर भी चर्चा की गई. भवनों की स्थिति को देखते हुए इसे हटाये जाने का प्रस्ताव लाया गया. बैठक के दौरान मानदेय पर स्कूल के लिए रात्रि प्रहरी और झाडूकस रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने नई समिति में प्रखंड के सामान्य वर्ग, एसटी, एससी और अल्पसंख्यक को जिम्मेदारी सौंपी, ताकि बच्चों का पठन पाठन दुरुस्त किया जा सके.

ये भी पढ़ों-रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ऑफलाइन क्लासेस, रखा जा रहा है कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल

शिक्षा का माहौल तैयार

विधायक ने कहा कि इस तरह पूरे प्रखंड में शिक्षा का माहौल तैयार करना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी बच्चे भी आगे चलकर अपने गांव, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकेंगे. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भृगुराम, प्रोजेक्ट के प्रधानाध्यापक उमाचरण प्रसाद, एसएस प्लस टू के प्राचार्य दिलीप कुमार पैरा, कस्तूरबा की वार्डन पूनम गुड़िया, हल्याणी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि करमा उरांव, मोदसिर हक, मीर मुस्लिम, राखी भगत, समेत कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details