रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन भी हंगामा जारी रहा. इसको लेकर विधायक बंधु तिर्की ने भाजपा विधायक की ओर से किए गए हंगामा पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाने में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका होती है.
मीडिया से बात करते विधायक बंधु तिर्की
इसे भी पढ़ें- BJP विधायक के गो हत्या के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने किया पलटवार, कहा- झारखंड में गो हत्या पर है प्रतिबंध
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सदन की गरिमा का उल्लंघन लगातार विपक्ष की ओर से किया जा रहा है. हालात यह है कि कई विधायकों को विधानसभा के नियमावली की भी जानकारी नहीं है. जिसके कारण सदन शांतिपूर्ण चलने के बजाए हर दिन हंगामेदार हो रहा है. नियोजन नीति को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामा मचाए जाने पर बंधु तिर्की ने कहा कि पुरानी नियोजन नीति में कई त्रुटियां थी, जिस वजह से सरकार ने इसे रद्द कर दिया है और नई नियोजन नीति बनाया जा रहा है.
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि विपक्ष के कहने पर सरकार नहीं चलती है. विपक्ष को सदन में त्रुटियों पर आइना दिखाने की अनुमति है, सरकार यह त्रुटियां स्वीकार कर दूर करेगी.