रांचीः मांडर विधायक बंधु तिर्की ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले बेड़ो प्रखंड के फादिल मरचा गांव के साथ-साथ अन्य गांवों का दौरा किया. इस दैरान उन्होंने किसानों को हो रहे नुकसान का जायजा लिया.
विधायक बंधु तिर्की ने किया दौरा दरअसल लॉकडाउन की वजह से किसानों द्वारा उपजाए गए सब्जियों के लिए बाजार नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनकी सब्जियां नहीं बिक रही हैं. ऐसे में लॉकडाउन से कोरोना महामारी की चेन तोड़ने में मदद तो मिल रही है, लेकिन गरीब किसानों का स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: सुसाइड मिशन पर गुमला के लोग! सोशल डिस्टेंसिंग को दिखा रहे ठेंगा
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सरकार को पत्र लिखकर किसानों के उपज के लिए बाजार मुहैया कराने की अपील की थी, हालांकि अब तक इस दिशा में कोई विशेष पहल नहीं की गई है. ऐसे में एक बार फिर बंधु तिर्की ने सरकार को प्रखंड स्तर पर क्रय केंद्र खोलकर सब्जियों का उचित मूल्य देने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्हीं सब्जियों का होम डिलीवरी के माध्यम से शहरी क्षेत्र में घरों तक पहुंचाये जाने की बात कही है. जिससे इस महामारी से लड़ने में मदद भी मिलेगी और किसान भी भूखे नहीं मरेंगे.