रांची:मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर एम्स की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इटकी आरोग्यशाला साल 1928 में स्थापित की गई, जिस अस्पताल में 435 बेड है, अस्पताल लगभग 365 एकड़ भू-भाग में फैला हुआ है. आरोग्यशाला परिसर में विभिन्न प्रकार के लगभग 3700 पेड़ हैं. विभिन्न पेड़ों से आच्छादित यह आरोग्यशाला परिसर श्वास संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए एक आदर्श स्थल है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में लॉकडाउन और 10 दिन बढ़ाने की जरूरत, शर्तों के साथ लगे पाबंदियां- मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव
बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को बिहार से विभाजित होकर हुआ था, परिणामस्वरूप झारखंड के हिस्से में कम मेडिकल कॉलेज आए, यहां तक कि झारखंड में सरकार की एक भी सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नहीं है, एक एम्स की सौगात झारखंड को मिली है, लेकिन उसकी स्थापना देवघर जिले में कराई जा रही है, जो झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 250 किमी. की दूरी पर स्थित है, बिहार में दो एम्स की स्थापना की गई है, झारखंड की राजधानी रांची में एक एम्स की स्थापना की जाए, इसके लिए सरकार के पास पर्याप्त जमीन भी है, भूमि अधिग्रहण की भी समस्या नहीं होगी.
इटकी में एम्स की मांग
विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि छोटानागपुर की हृदय स्थली पर स्थित रांची शहर से महज 15 किमी. की दूरी पर स्थित इटकी में स्वास्थ्य विभाग की 365 एकड़ भूमि है, जिसका उपयोग एम्स की स्थापना के लिए उपयुक्त है, रोड कनेक्टिविटी के साथ रेलवे की सुविधा भी उपलब्ध है और मात्र 15 किमी. की दूरी पर रांची हवाई अड्डा अवस्थित है, रांची के इटकी में आरोग्यशाला की भूमि पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज, नेफ्रोलॉजी सेंटर, पारा मेडिकल सेंटर, डायग्नोस्टिक सेंटर, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री, ऑडिटोरियम, फार्मेसी कॉलेज, ड्रग टेस्टिंग सेंटर, पोस्टमार्टम सेंटर संस्थानों की स्थापना कराई जाए, ताकि झारखंड की गरीब जनता को बेहतर इलाज के लिए देश के महानगरों की ओर पलायन ना करना पड़े.
इसे भी पढे़ं: कैबिनेट मीटिंगः कृषि मंत्री ने की सब्जी और दूध बेचने वालों को ई-पास में छूट देने की मांग
ठंडे बस्ते में मेडिको सिटी बनाने का प्लान
झारखंड की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा रांची के इटकी में मेडिको सिटी बसाने के लिए 918.20 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन वर्तमान में यह ठंडे बस्ते में चला गया है. इस राशि का उपयोग भी इस अस्पताल की स्थापना के लिए की जा सकती है. बिहार राज्य से अलग होकर झारखंड राज्य का गठन हुआ है. बिहार में अत्यधिक संख्या मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद दो-दो एम्स की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा दे दी गई. झारखंड की जनता का एक ही आस रिम्स रांची है, जो खुद सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल नहीं है. मरीज की भीड़ इतनी है कि रिम्स बोझ सहने में बेकाबू है. हालत यह है की जमीन पर लिटा कर मरीजों की इलाज की जाती है. खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड की धरती हरे-भरे वनों से आच्छादित है. पहाड़ों और नदियों से घिरे खनिज संपदाओं कोयला, लोहा, तांबा, बॉक्साइट से परिपूर्ण चारों ओर से सागवान के वनों से घिरी हुई है.
विधायक ने सोनिया गांधी को भी भेजा पत्र
झारखंड में देश की अग्रणी राज्य बनने की सभी संभावनाएं मौजूद है. यह एक ऐसा प्रदेश है, जहां देश की कुल खनिज का 40% उत्पादन होता है. देश में यह प्रदेश लोह अयस्क, तांबा, अभ्रक, एस्बेस्टस और यूरेनियम के उत्पादन में प्रथम है और कोयला और थोरियम के उत्पादन में तीसरा नंबर रखता है. यह विडंबना ही है कि संभवत देश को सबसे अधिक राजस्व देने वाला राज्य की गरीब जनता आज भी झोलाछाप डॉक्टरों और ओझा-गुनी से इलाज और झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं. विधायक ने इस मामले को लकेर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के साथ-साथ रांची के सांसद संजय सेठ, लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा के सदस्य धीरज प्रसाद साहू और महेश पोद्दार को भी भेजा है.