रांचीःमांडर विधायक बंधु तिर्की ने चान्हो प्रखंड के बीडीओ विजय कुमार और सीओ प्रवीण कुमार सिंह के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 186 के तहत विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है.
उन्होंने अपनी सूचना में कहा है कि 21 जनवरी को चान्हो प्रखंड मुख्यालय में किसान संगोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें मुझे आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम समय पर प्रारंभ हुआ.
इसमें उपायुक्त रांची के अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी, रांची अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी चान्हो उपस्थित हुए.
कार्यक्रम के दौरान मुझे संबोधन के लिए पुकारा गया. मैं मंच पर संबोधन के लिए खड़ा हुआ. इस अवसर पर मैंने अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सर्वप्रथम पुकारा ताकि वे संबंधित योजनाओं की बिंदुओं की जानकारी मुझे दे सकें, लेकिन वह अधिकारी मंच से नदारद थे. वह अपने कार्यालय में आराम फरमा रहे थे.
यह भी पढ़ेंःआम बजट को लेकर कांग्रेस का सुझावः रोजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, खिलाड़ियों पर हो फोक्स
उन्होंने बताया है कि फिर अचानक बंधु के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. प्रशासनिक अधिकारी और बंधु के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे अफसर शीर्षक समाचारों को पढ़ा और अचंभित हो गया. कहावत है 'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी' अभी हाल में ही मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग झारखंड सरकार ने सभी विभागाध्यक्ष, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को सभी अनुमंडल अधिकारियों और सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए.
लेकिन चान्हो प्रखंड के उन दोनों पदाधिकारियों ने मुख्यालय के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा दी हैं और एक जनप्रतिनिधि का समाचार प्रकाशित कर न केवल अपमानित किया. बल्कि सार्वजनिक रूप से जलील करने की दुस्साहस भी किया है. इससे मेरे चरित्र हनन का असफल प्रयास इन अधिकारियों द्वारा किया गया है, जिससे मेरे विशेषाधिकार का क्षय हुआ है.