रांची:बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में अपने विधानसभा क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए धरना दिया. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया गया.
विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि सालों से बड़कागांव क्षेत्र के विस्थापितों की मांग को पूरा नहीं किया गया है, बरवाडीह पकरी माइंस को चालू भी कर दिया गया है, जबकि विस्थापितों को ना ही मुआवजा मिला है और ना ही रोजगार दिए गए हैं, इसके लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया था, रिपोर्ट भी सौंपी गई थी, साथ ही कई बार बैठक भी हुई, फिर भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.