झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अंबा प्रसाद ने विस्थापितों की मांग को लेकर दिया धरना, आलमगीर आलम के आश्वासन के बाद धरना खत्म - विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए धरना

रांची में विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए धरना दिया. विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि सालों से बड़कागांव क्षेत्र के विस्थापितों की मांग को पूरा नहीं किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौके पर पहुंचे और उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना खत्म हुआ.

mla-amba-prasad-staged-protest-demanding-the-displaced-in-ranchi
धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 18, 2020, 4:14 PM IST

रांची:बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में अपने विधानसभा क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए धरना दिया. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया गया.

अंबा प्रसाद ने दिया धरना

विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि सालों से बड़कागांव क्षेत्र के विस्थापितों की मांग को पूरा नहीं किया गया है, बरवाडीह पकरी माइंस को चालू भी कर दिया गया है, जबकि विस्थापितों को ना ही मुआवजा मिला है और ना ही रोजगार दिए गए हैं, इसके लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया था, रिपोर्ट भी सौंपी गई थी, साथ ही कई बार बैठक भी हुई, फिर भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें:- छठ गाइडलाइन में राहत पर विधायक का बयान, कहा- समय रहते छठी मैया ने सरकार को दी सद्बुद्धि

अंबा प्रसाद ने कहा कि बरवाडीह पकरी इलाके में धारा 144 लगा दी गई है, जहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है, यह बिल्कुल न्याय संगत नहीं है, बड़कागांव की जनता के हित के लिए विस्थापितों को उनका हक मिले, इस दिशा में मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें. उन्होंने बताया कि विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details