रांची: झारखंड विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक गुरुवार को हुई. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों के विशेषाधिकार हनन से जुड़े कई मामलों पर विचार-विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें-Death In Ranchi: रात में हुई मंगेतर के साथ पार्टी, सुबह मिली सगी बहनों की लाश, फरवरी में होने वाली थी शादी
विधायक अंबा प्रसाद के विशेषाधिकार प्रस्ताव पर हुई सुनवाई
झारखंड विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में अधिकांश विशेषाधिकार की सूचनाएं, सरकार के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी एवं सरकारी उपक्रम के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार नहीं किये जाने से संबंधित थे. सरकार की योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के दौरान सदस्यों के प्रोटोकॉल की अनदेखी न हो, इस संबंध में भी समिति द्वारा विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. विशेषाधिकार समिति की बैठक में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विशेषाधिकार प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. इस दौरान हजारीबाग के तत्कालीन उप विकास आयुक्त विजया जाधव बैठक में उपस्थित रहीं और उन्होंने समिति को अपनी सफाई दी.