झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 30वीं वार्षिक आमसभा, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद हुईं शामिल - jharkhand news

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 30वीं आमसभा में विधायक अंबा प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि पहुंची. इस दौरान उन्होंने चेंबर ऑफ कॉमर्स की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

Ramgarh Chamber of Commerce
Ramgarh Chamber of Commerce

By

Published : Jun 26, 2023, 8:16 AM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: बिजुलिया स्थित चेंबर भवन में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 30वें वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपनी कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. जिसके समाधान का विधायक ने भरोसा दिलाया. साथ ही कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया.

यह भी पढ़ें:Ramgarh News: 'बात रखनी चाहिए, घर में रहेंगे तो थोड़े कोई जानेगा', मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बैठक का विरोध करने वालों को दी सलाह

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की 30वीं वार्षिक आमसभा में मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद के साथ विशिष्ट अतिथि एफजेसीसीआई के अध्यक्ष किशोर मंत्री, जिंदल स्टील के प्लांट हेड रमेश कुमार अजमेरिया और रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के साथ-साथ पूरी टीम और पूरे जिले के व्यापारी शामिल हुए. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में लगभग 1500 मेंबर हैं.

'समस्याओं के समाधान की करूंगी कोशिश':चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों ने विधायक अंबा प्रसाद को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रामगढ़ महात्मा गांधी और वीरों की धरती है. मेरा प्रयास है कि जिले की समस्याएं दूर हो, आप सभी के सुझाव, सहयोग और साथ होने से दोगुनी ताकत के साथ व्यापारियों और जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी. जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों के रूप में कई स्थानों को चिन्हित कर राज्य सरकार द्वारा विकसित किया जा रहा है. सरकार ने पर्यटक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए पर्यटन नीति भी बनाई है. चेंबर को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं, यह मेरे लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं चेंबर ने बताई है, उसको हल करने का काम करूंगी. चेंबर के सदस्य समाज के उत्थान में पूरा योगदान देते हैं.

साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे तो आगे बेहतर तरीकों से काम किया जा सकेगा. चेंबर ने सम्मान दिया है उसके लिए सभी को धन्यवाद. जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उसको लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर बातों को रखूंगी. उन्होंने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए आप सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर लडूंगी, जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी जाना पड़ेगा तो जाऊंगी और संघर्ष करूंगी.

ऑन द स्पॉट किया समस्या का समाधान:विधायक अंबा प्रसाद के सामने भुरकुंडा में व्यापारियों के सामने बिजली विभाग द्वारा मीटर नहीं लगाए जाने को लेकर और एक सड़क की मरम्मती को लेकर प्रस्ताव रखा गया, जिसका उन्होंने तुरंत ही समाधान कर दिया. उन्होंने बिजली विभाग के जीएम से बात कर 12 जुलाई को भुरकुंडा में कैंप लगाकर मीटर लगाए जाने की बात कही. साथ ही साथ जो सड़क जर्जर है, उसके लिए विधायक मद से राशि देने की घोषणा भी कर दी. जिसके बाद चेंबर के सदस्यों में काफी खुशी देखी गई. उन लोगों का कहना था कि अब तक जो भी लोग यहां आते हैं, केवल बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने तुरंत ही दो समस्या का समाधान कर दिया और बाकी जो प्रस्ताव उनके सामने रखे गए हैं, उनका समाधान करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details