रांची:झारखंड में कल यानि 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन रहने वाला है. राज्य सरकार ने इस लॉकडाउन को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है और इसके तहत गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि सरकार के आदेशों और नियमों का सख्ती से पालन किया जाए.
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन करें, विधायक अंबा प्रसाद की अपील - Lockdown jharkhand
झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के आह्वान के बाद दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने लोगों से गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के लिए जारी गाइडलाइन पर विधायक अंबा प्रसाद की अपील, 'सख्ती से हो पालन'
इसे भी पढ़ें-2020 के कोरोना काल से घंटी आधारित शिक्षक मानदेय से वंचित, आर्थिक रूप से परेशान
उन्होंने ये भी अपील की है कि जितना स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाया जाएगा, उतना ही लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ रह पाएंगे.