रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल भी तैयारी में जुटे हैं. इसी के तहत आजसू पार्टी 22 जून को राज्यभर में संकल्प दिवस मनाने जा रही है. संकल्प दिवस पर आजसू द्वारा सभी जिला एवं विधानसभा क्षेत्र में संकल्प सभा आयोजित किया जायेगा. पार्टी द्वारा संकल्प सभा को एतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-वसुंधरा का हेमंत राज पर वार: झारखंड में फिर शुरू हुआ लेवी का खेल, एक रात में 15 बार कटती है बिजली
आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत के अनुसार संकल्प दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक राज्य की मर्यादा एवं जनमन की सुरक्षा के संकल्प के साथ-साथ वैचारिक मूल्यों को बचाने तथा पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेंगे. संकल्प सभा के माध्यम से सभी नेता एवं पदाधिकारी राज्य की वर्तमान स्थिति तथा झामुमो महागठबंधन सरकार की विफलताओं से जनता को अवगत कराएंगे.
संकल्प सभा को सफल बनाने में जुटे आजसू कार्यकर्ता:संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए आजसू जुट गया है. हर जिले को विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी नेताओं को जिलावार और विधानसभावार जिम्मेदारी देकर संकल्प सभा को सफल बनाने को कहा गया है. पार्टी द्वारा नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में संकल्प दिवस को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया गया है. इसके अलावे संकल्प सभा में सभी अनुषंगी इकाई-अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच, अखिल झारखंड महिला संघ, अखिल झारखंड छात्र संघ, अखिल झारखंड श्रमिक संघ, अखिल झारखंड किसान संघ, अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ, अखिल झारखंड उद्योग एवं व्यापार संघ, अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा, अखिल झारखंड अल्पसंख्यक महासभा, अखिल झारखंड अनुसूचित जनजाति महासभा, अखिल झारखंड अनुसूचित जाति महासभा एवं कला-संस्कृति प्रकोष्ट के पदाधिकारी शामिल होंगे.