झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP का मिशन 2024, CM नीतीश के गढ़ नालंदा में एक तीर से दो निशाना साधने की तैयारी

भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. बिहार में 36 सीटें जीतने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार के लिए ब्लू प्रिंट तैयार है. पूर्णिया की सफल रैली के बाद भाजपा नेताओं में उत्साह है. आने वाले दिनों में भाजपा नीतीश कुमार को उनकी गढ़ में चुनौती देने की तैयारी कर रही है.( BJP preparing to challenge Nitish in Nalanda)

mission-2024-bjp-preparing-to-challenge-nitish-in-nalanda
mission-2024-bjp-preparing-to-challenge-nitish-in-nalanda

By

Published : Oct 3, 2022, 6:34 PM IST

पटना:मिशन 2024 भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है. भाजपा ने बिहार में 36 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. चुनाव अभियान की कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है. सीमांचल के सफल दौरे के बाद भाजपा ने भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है. भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार के सबसे मजबूत किले को ध्वस्त करना चाहती है. नीतीश कुमार का सबसे मजबूत किला नालंदा है. नालंदा लोकसभा सीट जदयू के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है. इसके अलावा ज्यादातर विधानसभा सीटें नीतीश कुमार की बदौलत जदयू के खाते में जाती है. भाजपा नीतीश कुमार को चुनौती देने के लिए तैयार है. अब सीमांचल के बाद भाजपा का अगला पड़ाव नालंदा होने वाला है.( BJP preparing to challenge Nitish in Nalanda)


एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिशः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा प्रस्तावित है. सीमांचल के सफल दौरे के बाद भाजपा की नजर नीतीश कुमार के सबसे मजबूत किले पर है. मिल रही जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में भाजपा नालंदा में सीमांचल की तर्ज पर बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बता दें कि पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. भाजपा की नालंदा रैली में आरसीपी सिंह की सक्रियता भी देखने को मिल सकती है. भारतीय जनता पार्टी नालंदा में रैली का एक तीर से दो निशाना साधने की कोशिश करेगी. एक ओर जहां नीतीश कुमार को कमजोर करने की कोशिश होगी तो दूसरी तरफ भाजपा आरसीपी सिंह के ताकत को भी आजमाएगी.

जानकारी देते संवाददाता

नेताओं ने दी प्रतिक्रियाः भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव को (Mission 2024) लेकर हम तैयारियों में जुट गए हैं. पूर्णिया के सफल रैली के बाद हमारी नजर नालंदा पर है. नालंदा में हम बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि बिहार में किसी को घूमने की स्वतंत्रता है. आइए बिहार में भ्रमण करिए लेकिन, आपको यह भी बताना चाहिए कि केंद्र की ओर से बिहार को किन-किन क्षेत्रों में मदद मिली है और बिहार किन-किन क्षेत्रों में पात्रता रखता है. वहीं जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि हमें भाजपा के किसी कार्यक्रम की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है.

"2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हम तैयारियों में जुट गए हैं. पूर्णिया के सफल रैली के बाद हमारी नजर नालंदा पर है. नालंदा में हम बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे"-विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश: राजनीतिक विश्लेषक डॉ संजय कुमार का मानना है कि नालंदा में रैली कर भाजपा नीतीश कुमार को कई मोर्चों पर घेरने की कोशिश करेगी. भाजपा वहां एक तीर से दो निशाना साधना चाहेगी. एक ओर जहां नीतीश कुमार को पार्टी अपनी ताकत का एहसास कराएगी तो दूसरी तरफ आरसीपी सिंह के ताकत को भी आजमाने की कोशिश होगी. नालंदा के जरिए भाजपा नीतीश कुमार को कमजोर करने का भरपूर कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details