झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः एक सप्ताह से गायब महिला की मिला शव, इलाके में सनसनी - रांची न्यूज

रांची के पुंडीदीरी रोड स्थित खंडहरनुमा घर से महिला का शव मिला है. मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

a-week-missing-woman-dead-body-of-found-in-ranchi
एक सप्ताह से गायब महिला की मिला शव

By

Published : May 22, 2021, 7:31 PM IST

रांचीः तमाड़ थाना क्षेत्र के तमाड़ पूर्वी पंचायत के पुंडीदीरी रोड स्थित खंडहर घर से महिला का शव मिला है. अज्ञात शव की सूचना पर बुंडू डीएसपी और महिला थाने के इंस्पेक्टर और तमाड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. इसका बाद उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक की पहचान नवाडीह गांव के किरण देवी के रूप में की गई है, जो पिछले एक सप्ताह से गायब थी.

डीएसपी का बयान

यह भी पढ़ेंःरांचीः संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश

डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि महिला 13 मई को अपनी मौसी के गांव रड़गांव गयी थी, वहां से लौटने के दौरान गायब हो गई. महिला के परिजनों ने रिश्तेदार और आपसाप के इलाके में खोजबीन किया, तो नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत भी नहीं की थी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया है. मृतक के पास पर्स और मोबाइल मिला है, लेकिन सिम गायब है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details