रांची: डोरंडा FIIT JEE संस्थान से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा आयूष रंजन नाम का छात्र खड़गपुर से बरामद कर लिया गया है. वह 21 सितंबर से लापता था. सोमवार को लापता छात्र के खड़गपुर में होने की सूचना के बाद परिजनों में खुशी की लहर है.
न्यू अलकापुरी दिबडीह का रहने वाला आयुष घर से कोचिंग के लिए 21 सितंबर को निकला था, लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटा था. इसके बाद काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने डोरंडा थाने को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्र की खोजबीन शुरू की और आखिरकार सोमवार को लापता छात्रा आयुष के खड़कपुर में होने की सूचना मिली. इसके बाद उसे रांची लाने की कवायद पुलिस की ओर से की जा रही है.