झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा लापता छात्र, खड़गपुर से बरामद - रांची से गायब इंजीनियरिंग का छात्र

रांची में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा छात्र खड़गपुर से बरामद कर लिया गया है. उसके परिजनों ने बताया है कि वह सकुशल है और उसे रांची लाने के लिए परिवार के लोग खड़गपुर रवाना हो गए हैं. रांची आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आयुष रांची से खड़गपुर कैसे पहुंचा.

लापता छात्र

By

Published : Sep 23, 2019, 11:52 PM IST

रांची: डोरंडा FIIT JEE संस्थान से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा आयूष रंजन नाम का छात्र खड़गपुर से बरामद कर लिया गया है. वह 21 सितंबर से लापता था. सोमवार को लापता छात्र के खड़गपुर में होने की सूचना के बाद परिजनों में खुशी की लहर है.

न्यू अलकापुरी दिबडीह का रहने वाला आयुष घर से कोचिंग के लिए 21 सितंबर को निकला था, लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटा था. इसके बाद काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने डोरंडा थाने को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्र की खोजबीन शुरू की और आखिरकार सोमवार को लापता छात्रा आयुष के खड़कपुर में होने की सूचना मिली. इसके बाद उसे रांची लाने की कवायद पुलिस की ओर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में इंसानियत का निकला जनाजा, ग्रामीणों ने नहीं दिया कंधा तो घर की महिलाओं ने उठायी अर्थी

आयुष के परिजनों ने जानकारी दी है कि वह सकुशल है और उसे रांची लाने के लिए परिवार के लोग खड़गपुर रवाना हो गए हैं. हालांकि आयुष खड़गपुर कैसे पहुंचा और लापता होने के पीछे की वजह क्या थी. इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. रांची आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आयुष रांची से खड़गपुर कैसे पहुंचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details