झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः 85 दिन से गायब हैं बिहार के मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला - तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन पर रांची पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 85 दिन से गायब हैं, जिससे जनता परेशान है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jun 11, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 1:06 PM IST

रांचीः चारा घोटाला में सजायाफ्ता रिम्स में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्मदिन मनाने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और उनसे प्रेरणा मिलती है. आज उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों के बीच रहे हैं ऐसे में जन्मदिन मनाना बहुत ही सौभाग्य की बात है.

देखें पूरी खबर.

बिहार में ऑनलाइन रैली के सवाल पर मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 85 दिन से गायब हैं, लोग भूख से मर रहे हैं लेकिन उन्हें राजनीति करने के लिए ही जनता की याद आ रही है.

गरीब मजदूर आज भी पैदल चल रहे हैं, भूख से मर रहे हैं, लेकिन उनकी चिंता बिहार के मुख्यमंत्री को नहीं है. जिन गरीबों ने उन्हें वोट देकर जिताया है और मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन बहुत ही शर्म की बात है, लॉकडाउन के दौरान गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details