रांचीः रांची के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के इंजीनियर सुजीत कुमार को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुजीत कुमार का अपहरण नहीं हुआ था, वह खुद घर छोड़कर निकल गए थे. इससे पहले सुजीत कुमार 22 दिसंबर 2021 से गायब थे और परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी. परिजनों की आशंका पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने 4 दिनों तक सुधा डेयरी कैंपस के अंदर स्थित नदी और नाले को खंगाला था.
सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर बरामद, एक महीने से तलाश रही थी पुलिस - खादगढ़ा बस स्टैंड रांची
रांची के धुर्वा स्थित सुधा डेयरी से गायब इंजीनियर सुजीत कुमार को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है. इंजीनियर को पुलिस रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से बरामद किया.
ये भी पढ़ें-50 पुलिसकर्मियों ने खंगाला सुधा डेयरी कैंपस, बुधवार से गायब इंजीनियर सुजीत कुमार अब तक नहीं मिला कोई सुराग
बस स्टैंड से मिले सुजीतःरांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि सुजीत कुमार को रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से बरामद किया गया है. वह पूर्णिया से बस से रांची लौटे थे. रांची पुलिस की एक टीम उनका लोकेशन पूर्णिया मिलने पर वहां भी गई थी. इसी दौरान जानकारी मिली थी कि सुजीत बस से रांची के लिए निकल चुके हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें बस से सुरक्षित उतार लिया. फिलहाल रांची के धुर्वा थाने में सुजीत कुमार पुलिस की निगरानी में हैं.
रांची में तलाश रही थी पुलिसःइंजीनियर सुजीत कुमार के परिजनों ने सुधा डेयरी के कुछ कर्मचारियों पर अपहरण कर हत्या करने का शक जताया था. लेकिन इसके ठीक उलट सुजीत कुमार रांची से निकलकर कोलकाता ,आसनसोल, धनबाद, पूर्णिया जैसे शहरों में घूम रहे थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार सुजीत कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे डिप्रेशन का शिकार होकर अपने घर से निकल गए थे. पुलिस उनके ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि उनसे पूछताछ किया जा सके.