रांचीःसोशल मीडिया पर इन दिनों कचरे पर कैटवॉक करती एक मॉडल का वीडियो खूब लोकप्रिय हो रहा है. यह कोई और नहीं मिस झारखंड सुरभि सिंह हैं, जिन्होंने रांची और प्रदेश के लोगों को अवेयर करने के लिए अलग तरीका अपनाया.
मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक ये भी पढ़ें-कचरे के ढेर पर मॉडल को क्यों करना पड़ा कैट वॉक
हजारों टन कचरा डंप है झिरी में
मॉडल्स को फाइव स्टार होटल्स में रैम्प वॉक तो करते बहुत देखा होगा. लेकिन बीते दिनों राजधानी रांची के कचरा डंपिंग यार्ड झिरी में हजारों टन कचरे के ढेर पर कैटवॉक कर मिस झारखंड ने ध्यान खींचा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही वायरल हो गया. इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम ने सुरभि से बात की तो उन्होंने इस पहल के पीछे के मकसद की विस्तार से जानकारी दी.
कचरे के पहाड़ पर कैटवॉक के साइड इफेक्ट
सुरभि ने बताया कि झिरी में हजारों टन कचरा पड़ा है, जो पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है. यहां से दुर्गंध उठती रहती है. लेकिन उसका निष्पादन नहीं हो रहा है. इससे और समस्याएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में इस समस्या के प्रति लोगों का ध्यान खींचने के लिए प्रांजल की मदद से वहां फोटोशूट करने का हमने फैसला किया है. वहां पहुंचने पर स्मेल आ रही थी. बारिश होने के कारण कचरा गीला था, जिससे दिक्कत अधिक थी. फिर भी हमने वहां फोटोशूट किया. गंदगी के कारण वहां खड़े रहने के दौरान छोटे-छोटे कीड़े काट रहे थे. इससे मुझे डॉक्टर से सलाह भी लेनी पड़ी. कई दिन बाद मेरी स्किन एलर्जी की समस्या ठीक हुई.
फोटोशूट करने वाले प्रांजल पर्यावरण प्रदूषण को नजरअंदाज करने पर और बड़ी समस्या से घिर सकते हैं
सुरभि ने कहा कि फोटोशूट का मकसद लोगों को जागरूक करना था कि हम छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज न करें. कचरे को रिसाइकिल और रियूज करने के लिए सोचें, ताकि यह डंपिंग ग्राउंड में न पहुंचे और हमारे आसपास कचरे का ढेर न लगे. सुरभि ने पेनडेमिक को लेकर कहा कि हमने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. हम बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को नजरअंदाज करेंगे तो और बड़ी समस्या से घिर सकते हैं.
फोटोशूट करने वाले प्रांजल ये भी पढ़ें-खास संदेश देने को मिस झारखंड ने कचरे के ढेर पर किया रैंप वॉक, जानिए वजह?
मिस टीन इंडिया में दिखेंगी सुरभि
झारखंड के लोहरदगा की रहने वाली सुरभि रांची के DAV हेहल से 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं. 16 साल की सुरभि के रांची के कचरा डंपिंग यार्ड झिरी में कैटवॉक के बाद से इसका वीडियो वायरल हो रहा है. सुरभि ने बताया कि वह मिस झारखंड रह चुकी हैं और जल्द ही अक्टूबर-नवंबर में होने वाली मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड को रिप्रजेंट करेंगी.
मिस झारखंड सुरभि को क्यों करना पड़ा कचरे पर कैटवॉक क्या कहते हैं फोटोशूट करने वाले प्रांजल मॉडल सुरभि का कचरे पर फोटो शूट करने वाले फोटोग्राफर प्रांजल का कहना है कि झिरी डंपिंग यार्ड में फोटोशूट करना कठिन था. हमारा मकसद था लोगों का ध्यान खींचना कि रिंग रोड के पास कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया है. हमें क्लाइमेट चेंज को लेकर सचेत होना चाहिए और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए पहल कराएं. अधिक कचरा न पैदा करें और चीजों को रिसाइकिल करने और रियूज करने के विषय में सोचें.