रांची: राज्यभर के 68 हजार पारा शिक्षकों को कई माह से मानदेय नहीं मिला है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. होली के दौरान एक माह का मानदेय दिए जाने से पारा शिक्षकों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि सरकार पारा शिक्षकों को एक माह का मानदेय देकर उनके साथ छलावा कर रही है.
रंगों की होली में पारा शिक्षक हुए बदरंग, मिला सिर्फ एक माह का वेतन - रांची न्यूज
होली के दौरान एक माह का मानदेय दिए जाने से पारा शिक्षकों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि सरकार पारा शिक्षकों को एक माह का मानदेय देकर उनके साथ छलावा कर रही है.
कई महीनों से पारा शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति एकदम दयनीय हो गई है. शिक्षकों का कहना है कि आंदोलन के बावजूद सरकार ने पारा शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी की है. सरकार ने वादा किया था कि समय पर मानदेय दिया जाएगा, लेकिन होली के दौरान भी उन्हें मात्र एक माह का मानदेय दिया गया, जो कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है.
उन्होंने बताया कि पारा शिक्षक समय पर स्कूलों में उपस्थित बच्चों को पढ़ाते हैं, टाइम से हाजरी बनाते हैं, सभी शिक्षकों की तरह सरकारी काम भी करते हैं, लेकिन उनके साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार होता रहा है और यह होली के दौरान भी देखने को मिला है. समान काम के बदले समान वेतन को लेकर कुछ माह पूर्व ही पारा शिक्षकों ने जोरदार आंदोलन भी किया था और कुछ समझौते के तहत आंदोलन को स्थगित कर दिया गया था.