रांचीः राजधानी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है. प्रधानमंत्री नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह कई योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. नरेंद्र मोदी के रांची दौरे का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम की आ चुका है. वह रांची में लगभग तीन घंटे रहेंगे.
क्या है पीएम का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची आ रहे हैं. वो इंडियन एयर फोर्स के विशेष विमान से सुबह 11.15 पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे. सुबह 11:20 पर रांची एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. 11.30 से 12 बजे तक प्रधानमंत्री नए विधानसभा भवन में मौजूद रहेंगे. उसके बाद 12.05 में वह सड़क मार्ग से होते हुए प्रभात तारा ग्राउंड पहुंचेंगे. प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 घंटे तक रहेंगे. उनके शेड्यूल के अनुसार 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक वे तीन बड़ी योजनाओं का प्रभात तारा मैदान से ही उद्घाटन करेंगे. तीनों योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग होते हुए दोपहर 1:05 में रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह1:20 में भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.