रांची: जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रांची में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल - बच्ची का मेडिकल जांच
रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं बच्ची का मेडिकल जांच कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: रूपा तिर्की केसः फॉरेंसिक टीम रीक्रिएट करेगी क्राइम सीन, जांच के लिए इसी हफ्ते पहुंच सकती है टीम
जानकारी के अनुसार आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद उसके पिता ने बेड़ो थाना में शिकायत की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बेड़ो थाना में कांड संख्या 42/21 भादवि की धारा 376, 504, 506 भादवि एवं 4/6 पोस्को एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने नाबालिग का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है.