कांके: राजधानी के कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत काॅलोनी मोड़ पर शुक्रवार रात लगभग 8.30 बजे 15 वर्षीय नाबालिग अरबाज अंसारी की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-रांची में शादीशुदा महिला से छेड़खानी पड़ा महंगा, 3 दिन बाद मिली युवक की लाश
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाशिम मार्केट का रहने वाला अमन अंसारी 4-5 युवकों के साथ किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था. इसी बीच अमन ने इस्माइल मिया के बेटे अरबाज की छाती पर चाबी से वार कर दिया. इसमें चाबी का नुकीला भाग अरबाज के दिल के सामने लग गया. अरबाज चाबी के वार से गिर गया. वारदात में घटनास्थल पर ही अरबाज की मौत हो गई. हालांकि आसपास के लोगों की मदद से अरबाज को कांके जेनरल हाॅस्पिटल ले जाया गया.जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.