रांचीः जिले के लापुंग थाना के पोला गांव में नाबालिग पोता ने 60 वर्षीय दादा सावना उरांव की हथौड़े से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है.
शर्मनाकः रांची में नाबालिग पोते ने दादा का किया मर्डर, मां को पीटने से था नाराज - रांची में अपराध की खबरें
रांची में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग पोते ने अपने दादा की हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी को बाल सुधार गृह रांची भेज दिया गया है.
![शर्मनाकः रांची में नाबालिग पोते ने दादा का किया मर्डर, मां को पीटने से था नाराज मर्डर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11240132-thumbnail-3x2-imahe.jpg)
मर्डर
वहीं लापुंग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोते को भी गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह रांची भेज दिया है. लापुंग थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे सावना उरांव शराब पीकर आरोपी की मां और अपनी बहु के साथ मारपीट कर रहा था.
पोते द्वारा मना करने पर भी वह नहीं माना, तभी गुस्से में आकर घर में रखा हथौड़ा लाया और दादा पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.