रांची:राजधानी में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पिठोरिया थाना क्षेत्र की है, जहां नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग के साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के आरोपी को 5 साल की सजा, 20 हजार का जुर्माना
मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मेसरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज आवेदन में उसने बताया कि बुधवार रात वह खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रही थी. इसी दौरान आरोपी कुछ बताने के बहाने उसे घर से दूर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने मामले की जानकारी किसी को नहीं बताने की बात कही. वर्ना बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-गढ़वाः नाबालिग दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म, हिरासत में 65 वर्षीय आरोपी
जब पीड़िता घर पहुंची तो उसने अपनी मां को घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद मेसरा ओपी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, घटना के बाद से आरोपी फरार है.