झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, अपराधियों ने आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ से लटकाया शव - झारखंड न्यूज

राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ होते जा रहे है और कानून व्यवस्था ठप.

राजधानी में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या

By

Published : Mar 19, 2019, 9:35 PM IST

रांचीः राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. अपराधी बेखौफ होते जा रहे है और कानून व्यवस्था ठप. घटना रांची के राहे ओपी क्षेत्र की है जहां एक 16 साल की छात्रा के साथ पहले तो गैंगरेप किया गया फिर बेदर्दी के हत्या कर दी गई.

अपराधियों ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए छात्रा का शव एक पेड़ से टांग दिया, ताकि लोग इसे आत्महत्या समझे. मामले की जानकारी के बाद ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने खुद जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से पुलिस को ऐसे कई सबूत मिले जिससे यह साफ पता चल रहा था कि छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है और उसके बाद घटना पर पर्दा डालने के लिए उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस ने घटनास्थल से मिली जानकारियों के आधार पर चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान चारों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार लिया है. युवकों ने बताया कि चारों ने छात्रा को धमकी दी कि अगर वह पुलिस को जानकारी देगी तो उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा. धमकी के बावजूद छात्रा पुलिस के पास जाने की बात कर रही थी. जिसके बाद छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों में अंगद सिंह मुंडा, महेंद्र मुंडा, महेंद्र नाथ महतो और केशव शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details