झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौनशोषण, फेसबुक के जरिये शुरू हुई थी दोस्ती - रांची में आपराधिक मामले

रांची में एक नाबालिग के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

case of sexual abuse in ranchi
पुनदाग ओपी

By

Published : Oct 29, 2020, 12:38 PM IST

रांचीः राजधानी में फेसबुक से दोस्ती के बाद नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पुनदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

लिव इन में रह रहे थे दोनों
प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि करीब 2 वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती नंदकिशोर नाम के युवक से हुई थी. दोस्ती के बाद आरोपी युवक ने किशोरी को रांची बुलाया और घर ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसका विरोध करने पर नंदकिशोर ने किशोरी से कहा कि वह उससे प्यार करता है और जल्द ही शादी करेगा. इसके बाद वह झांसा देकर किशोरी के साथ लिव इन में रहने लगा. युवक के शादी से इंकार किए जाने के बाद युवती पुंदाग थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई. पीड़िता की उम्र करीब 16 वर्ष है और वह गुमला की रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः सांसद निशिकांत दुबे ने की चुनावी सभा, कहा- सोरेन परिवार के 80 संपत्तियों की जांच CBI के पास

जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार उसका गर्भपात भी कराया. गर्भवती होने पर सामाजिक शादी और आर्थिक समस्या का हवाला देकर वह गर्भपात करा देता था. इधर हाल में आरोपी ने पीड़िता को अपने घर भेज दिया था और उससे बातचीत करना बंद कर दिया. परेशान होकर पीड़िता आरोपी के घर पहुंची तो उसने उसे भगा दिया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details