रांची:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार की कार्यशैली पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एहसास हो गया है कि एक दिन उन्हें जेल जाना होगा. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ईडी के सात नोटिसों को नजरअंदाज कर घूम रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि उन्हें डर है कि उन्होंने कुछ गलत किया है और इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. सरफराज अहमद के इस्तीफे को इसी प्रकरण से जोड़ते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सब जानते हैं कि ऐसा क्यों किया गया. अगर हालात ऐसे बने तो वे किसी गैर विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर उपचुनाव के जरिये यह सीट जीतने की कोशिश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.
विपक्ष का काम है साजिश रचना-सत्यानंद भोक्ता:विपक्ष द्वारा सरकार पर लगातार किये जा रहे हमलों का जवाब देते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता कहते हैं कि विपक्ष का काम साजिश रचना है. सत्ताधारी दल इसे विफल करके रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि सरकार को किस तरह से लगातार अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है और सत्ता पक्ष भी लगातार उनकी साजिशों को नाकाम कर रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार अपना पूरा कार्यकाल पूरा करेगी और देखना होगा कि किस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न होंगी.
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसी की मदद लेकर लगातार गैर भाजपा शासित सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से लगातार सरकार गिरने की अफवाहें उड़ती रही हैं और हर बार हम विपक्ष की इस अफवाह का जवाब देने में सफल रहे हैं.