नई दिल्ली: झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव है, लेकिन महागठबंधन का स्वरूप क्या होगा, मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, इसपर पेंच फंसा हुआ है. विधानसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन की ओर से जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का सीएम कैंडिडेट होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन की दावेदारी को खारिज कर दिया. महागठबंधन में मौजूदा हालात क्या हैं उस पर झारखंड सरकार ने वरिष्ठ मंत्री सरयू राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सरयू राय ने कहा कि जब कई सारे दल एकजुट होते हैं तो समस्याएं आती हैं. अब समस्या को कैसे सुलझाना है यह विपक्षी खुद तय करेंगे, विपक्ष की सभी पार्टियां महागठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव 2019 में लड़ी तो बीजेपी के लिए फायदेमंद रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ी तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दिक्कत हो सकती है.