झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुखाड़ को लेकर रघुवर सरकार पर 'वार', मंत्री ने कहा- इंद्र देवता ने बरसाया 'आर्शीवाद' - Raghubar Sarkar

झारखंड विधानसभा के तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार पर सूखाड़ को लेकर कई सवाल खड़े किए. वहीं बुधवार को बारिश के बाद मंत्री ने विपक्ष को जवाब में कहा कि सरकार को ईश्वर का आर्शीवाद प्राप्त है.

बारिश में भीगंते मंत्री रणधीर सिंह

By

Published : Jul 24, 2019, 4:44 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के तीसरे दिन भी सदन में आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला. इस दौरान प्रदेश में सुखाड़ जैसी स्थिति को लेकर विपक्ष ने रघुवर सरकार पर निशाना साधा. जिसपर मंत्री ने दावा किया की उनके साथ ईश्वर है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, बुधवार को अचानक बदले मौसम और बारिश में भीगने के बाद रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लगातार सुखाड़ को लेकर निशाने पर रह रही थी. इसी बीच बुधवार को अचानक हुई बारिश ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार को ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने 25 जुलाई से बारिश का अनुमान लगाया था लेकिन बारिश एक दिन पहले ही आई. इससे राज्य के किसानों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें-नेशनल परमिट लेकर लोकल काम करने वालों पर होगी कार्रवाई, सरकार ने जारी की अधिसूचना

किसानों को मिल रहा योजना का लाभ
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार कि किसानों के लिए बनी योजना और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का भी राज्य के किसानों को लाभ दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details