नई दिल्लीः झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य सरकार में वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि नौसेना के जवान सूरज कुमार दुबे झारखंड के पलामू के रहने वाले थे. वह पलामू से लौट रहे थे उसी दौरान चेन्नई में उनका अपहरण कर लिया गया था. बाद में उनको महाराष्ट्र के पालघर में जिंदा जला दिया गया जिसमें उनकी मौत हो गई. यह बहुत ही दुखद घटना है.
रामेश्वर उरांव ने की सूरज हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग, केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र - केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र
नौसेना जवान सूरज हत्याकांड पर झारखंड सरकार काफी गंभीर है. इसको लेकर मंत्री रामेश्वर उरांव ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र भी लिखा है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ' मैने केंद्रीय गृह सचिव से मांग किया है कि नौसेना के जवान सूरज दुबे की हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए.'
रामेश्वर उरांव ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है और पूरी घटना की जानकारी उनको दी है. यह घटना पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. उरांव ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव को बताया कि वे भी पलामू का रहने वाले हैं और सूरज दुबे के परिवार से उनका बहुत अच्छा परिचय है. उन्होंने गृह सचिव से मांग की है कि अपहरण और हत्या की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सूरज के परिवार के लिए मुआवजे की भी मांग की. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पलामू के एसपी और डीसी से भी वे लगातार संपर्क में हैं. इस घटना से संबंधित हर जानकारी वे ले रहे हैं. महाराष्ट्र में भी महागठबंधन की सरकार है, कांग्रेस सरकार का हिस्सा है, वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और वहां के गृह मंत्री से भी बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानून के खिलाफ में झारखंड में बड़े स्तर पर सम्मेलन करेगी कांग्रेस, कृषि मंत्री ने बताया पूरा कार्यक्रम
नौसेना के जवान सूरज कुमार दुबे से 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती की मांग पूरी नहीं करने पर उनको महाराष्ट्र के पालघर में ले जाकर जिंदा जला दिया गया. चेन्नई से उनका अपहरण किया गया था. सूरज के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.