रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को मानवता की मिसाल पेश की है. लोहरदगा जाने के क्रम में उन्होंने टाटी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल एक नौजवान को देखने के बाद अपने काफिले को रोका और स्थानीय थाना को सूचना देकर युवक को बिना देर किये रेफरल अस्पताल में भेजवाया.
ये भी पढ़ें-बरही पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कृषि कानून का किया विरोध
मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश की मानवता की मिसाल, लोगों ने की तारीफ - मंत्री रामेश्वर उरांव की खबरें
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को मानवता की मिसाल पेश की है. उनके इस कार्य से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, साथ ही इससे लोगों को एक नई सीख भी मिली है.
मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश की मानवता की मिसाल
मंत्री रामेश्वर उरांव लोहरदगा में आयोजित एक बैठक में जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में जब उनकी नजर सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े बाइक सवार पड़ी तो उन्होंने अपने काफिले को रोक दिया और तुरंत स्थानीय थाना को मामले की सूचना दी और घायल युवक को नजदीकी रेफरल अस्पताल में भेजने का काम किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि अगर रास्ते में किसी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो तुरंत उसकी मदद करें.