झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Congress Jansunwai Program: फरियाद लेकर भारी संख्या में पहुंचे लोग, सीएनटी का उल्लंघन कर जमीन की बंदरबांट से मैं खुद दुखी हूं- रामेश्वर उरांव - ईटीवी भारत न्यूज

रांची के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनसुनवाई की. जिसमें सबसे अधिक पुलिसिया अत्याचार से पीड़ित और जमीन से जुड़े मामले को लेकर लोग पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि सीएनटी का उल्लंघन कर जमीन की बंदरबांट से वो खुद दुखी हैं.

Minister Rameshwar Oraon held public hearing at Jharkhand Congress state headquarters in Ranchi
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 3:15 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनसुनवाई की. जिसमें फरियादियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में की जनसुनवाई, कम संख्या में पहुंचे लोग

मंत्री रामेश्वर उरांव की जनसुनवाई में सबसे अधिक मामले वैसे लोगों से जुड़े थे जो किसी न किसी मामले में पुलिस की भूमिका से परेशान हैं. वहीं दिव्यांग बेटी के वृद्ध पिता रोजगार की मांग को लेकर जनसुनवाई में फरियाद लगाई. वहीं चान्हो सीओ की गड़बड़ी से पीएम किसान सम्मान योजना से वंचित कर दिए गए. एक कैंसर रोगी किसान भी अपनी फरियाद लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. रामगढ़ में एक निजी कंपनी द्वारा रैयत की जमीन लेकर उसे नौकरी देने से इनकार करने की शिकायत भी मंत्री तक पहुंची. धनबाद कांग्रेस के कार्यकर्ता बाघमारा थाना प्रभारी के आतंक की शिकायत करने वित्त मंत्री के पास पहुंचे.

मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से फोन पर की बातः वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की जनसुनवाई की खासियत यह रही कि ज्यादातर जनशिकायतों पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात की और नियमानुसार लोगों की शिकायत दूर कर सूचना देने के निर्देश दिए. ज्यादातर फरियादियों ने उम्मीद जताई कि वित्त मंत्री की पहल पर उनकी शिकायतों का निपटारा हो जाएगा.

सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन पर अवैध कब्जे से मैं खुद दुखी हूं- रामेश्वर उरांवः जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में सीएनटी एक्ट होने के बावजूद आदिवासियों और पिछड़ों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे से वह खुद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद हमलोगों को अधिकारियों पर ही भरोसा करना होगा और अपना हक और अधिकार नियमानुसार लेना होगा.

बता दें कि पिछले सप्ताह सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की जनसुनवाई से कांग्रेस कोटे के मंत्रियों का जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू हुआ. इस सोमवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनीं. शेड्यूल के अनुसार अगले सप्ताह सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जनसुनवाई करेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2023, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details